Tata Punch EV:
आम तौर पर हर आदमी का सपना रहता हे की वो अपने परिवार के लिए कार ले सकेऔर परिवार वालोंको खुशहाल ज़िन्दगी दे,लेकिन आज कल कार्स की कीमत बहोत ही ज्यादा हो गयी हे.
ज्यादा प्राइस के कारन आदमी मनचाही कार नहीं ले सकता इसीलिए आप के लिए मार्किट में आयी हे नई कार जो आपके बजट में हे. जिसका नाम हे पंच Tata Punch EV. ये कार 17 January, 2024 को ही लांच हो गयी हे.
टाटा मोटर्स की नई Tata Punch EV ने भारतीय बाजार में काफी धूम मचा दी हे. और लोगों को इसका दीवाना बना रही हे. इसकी बिक्री भी बहुत अच्छी हो रही हे.
अगर आप भी इन दिनों 15 लाख रुपये के बजट के अंदर इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हे, तो हम आपको इस कर की एडवेंचर और एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत आसान फाइनैंस विकल्पों के बारे में बताने वाले हे.
टा टा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक Tata Punch EV ने भारतीय बाजार में काफी धूम मचा दी हे. और लोगों को इसका दीवाना बना रही हे. इसकी बिक्री भी बहुत अच्छी हो रही हे.
अगर आप भी इन दिनों 15 लाख रुपये के बजट के अंदर इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV खरीदना चाहते हे, तो हम आपको इस कर की एडवेंचर और एम्पावर्ड वेरिएंट की कीमत आसान फाइनैंस विकल्पों के बारे में बताने वाले हे.
कार लवर्स के लिए Tata Punch EV बजट प्राइस रेंज में इलेक्ट्रिक कार के लिए मार्किट में एक अच्छा ऑप्शन आया हे,जो कि टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन और एंट्री लेवल कार टियागो ईवी और टिगोर ईवी के बीच प्लेस की गई हे.
Tata Punch EV इलेक्ट्रिक कार को 25 kWh और 35 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में लाया गया हे, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 315 km से लेकर 421 किलोमीटर हे जो की बहोत ही बढ़िया हे.
कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू
Tata Punch EV की एक्स शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.49 लाख रुपये तक जाती हे, लुक और फीचर्स में तो ये कार बहोत ही खूबसूरत हे Tata Punch EV कार में अभी तक 5 कलर ऑप्शन में हे.
जो भी Tata Punch EV को खरीदने का सोच रहे हे और इसे दो लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदने का सोच रहे हे और इसके बाद फाइनैंस कराना बेहतर ऑप्शन मान रहे हैं.
तो आज हम आपको इसके 25 किलोवॉट बैटरी पैक और 315 किलोमीटर रेंज वाले एडवेंचर और एम्पावर्ड वेरिएंट की आसान कार लोन ऑप्शंस के साथ ही सारी जानकारी देने वाले हे.
Madgaon Express Movie Review 2024 | कुणाल खेमू की पहली डायरेक्ट की हुई फिल्म जानिए कैसे हे मूवी
Tata Punch EV स्मार्ट वेरिएंट कार लोन, ईएमआई और डाउनपेमेंट डिटेल्स
मान लीजिए कि आप लोन की अवधि 5 साल रखते हैं और ब्याज दर 9% रहता है, तो फिर अगले 5 साल तक के लिए आपको हर महीने 21,974 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे. इस इलेक्ट्रिक कार पर आपको ऊपरी शर्तों के मुताबिक करीब 2.60 लाख रुपये ब्याज लग जाएगा.
Tata Punch EV एम्पावर्ड 25 किलोवॉट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 12,78,999 रुपये है और ऑन-रोड प्राइस 13,42,100 रुपये है. इस वेरिएंट को दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस करने पर आपको 11,42,100 रुपये का कार लोन होगा.
अगर आप लोन की अवधि 5 साल रखते हैं और ब्याज दर 9% है, तो फिर आपको अगले 60 महीने तक के लिए हर महीने 23,708 रुपये ईएमआई के रूप में भुगतान करने होंगे ऊपरी शर्तों के साथ Tata Punch EV एम्पावर्ड वेरिएंट फाइनैंस कराने पर 2.80 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा
ध्यान दें कि आप Tata Punch EV को फाइनैंस कराने से पहले नजदीकी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर जाकर फाइनैंस से जुड़ी सारी जानकारियां ले
रेंज | 315 – 421 केएम |
पावर | 80.46 – 120.69 बीएचपी |
बैटरी कैपेसिटी | 25 – 35 kwh |
चार्जिंग डीसी | 56 min-50 kw(10-80%) |
चार्जिंग time एसी | 3.6h 3.3 kw (10-100%) |
बूट स्पेस | 366 Litres |
colors | Empowered Oxide Dual Tone, Seaweed Dual Tone, Daytona Grey Dual Tone, Fearless Red Dual Tone, Pristine White Dual Tone. |