Surya Grahan 2024 Date Time in India:आनेवाला हे साल का पहला सूर्य ग्रहण,जानिए क्या होगी टाइम

हिंदू धर्म में ग्रहण को लेकर कई मान्यताएं हे। फिर वो चंद्रग्रहण हो या सूर्यग्रहण, ज्योतिष शास्त्र में माना गया हे कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा निकलती हे. सूर्य से निकले नेगेटिव रेज़ जब पृथ्वी पे गिरते हे तो समस्त जीवों पर किसी न किसी रूप में असर होता हे. ऐसे में आप सूर्य ग्रहण के दौरान यदि इन बातों का ध्यान रखते हे तो इसके बुरे परिणामों से खुद को बचा सकते हो.

Surya Grahan 2024 Date Time in india:

इस साल का पहला Surya Grahan लगने वाला हे. ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. ये Surya Grahan भारत में नहीं दिखेगा होगा. सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा और रात 1 बजकर 20 मिनट पर ख़त्म होगा.

ये लगभग 05 घंटे 10 मिनट की होगी.

Surya Grahan 2024 Date Time in India:

Surya Grahan

ये सूर्यग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार चैत्र अमावस्या पर लगने वाला हे. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा जिसे खग्रास सूर्य ग्रहण भी कहते हे. इसका प्रभाव आम व्यक्ति के जीवन पर पड़ता हे.

यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा हे. सूर्य ग्रहण तब लगता हे जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता हे, जिससे सूर्य की दृष्टि पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती हे.

सूर्य ग्रहण की अवधि (Solar Eclipse 2024 Timings)

Surya Grahan 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा और रात 1 बजकर 20 मिनट पर ख़त्म होगा. हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण 05 घंटे 10 मिनट तक चलेगा.

सूर्य ग्रहण कहां कहां दिखेगा? (when and where to watch solar eclipse?)

कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा. इसके अलावा कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, फ्रेंच पोलिनेशिया, जमैका, आयरलैंड, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र, पश्चिमी यूरोप, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक में ये ग्रहण दिखेगा. भारत में ये सूर्यग्रहण नहीं दिखाई देगा.

क्या भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा?

यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए, इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. यानी कि इस ग्रहण का देश दुनिया पर भौतिक प्रभाव, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव या किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला हे.

इस ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए सामान्य दिनचर्या होगी. ऐसा माना जाता हे की ग्रहण जहां लगता हे और जहां दिखता हे वहीं इसका प्रभाव पड़ता हे.

ये सूर्यग्रहण 54 साल के बाद आया हे सबसे लंबा सूर्य ग्रहण (Longest solar eclipse after 54 years)

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण बहोत खास हे. 8 अप्रैल को लगने वाला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और ये काफी लंबा सूर्य ग्रहण माना जा रहा हे. इस दिन सूर्य लगभग 4.29 मिनट तक ढका रहेगा, इससे पहले इस तरह का सूर्य ग्रहण वर्ष 1970 में दिखा था और अगली बार साल 2078 में दिखेगा.

54 साल पहले ऐस सूर्यग्रहण आया था. भारत के लोग इस सूर्यग्रहण को देखने से वंचित रहेंगे. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. बल्कि, कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको में दिखाई देगा. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत दक्षिण प्रशांत महासागर से होगी.

कब लगता हे Surya Grahan? (What is solar eclipse)

जब पृथ्वी, सूर्य तथा चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हे, इसके कारण पृथ्वी पे आधे हिस्से में पूरी तरह से अंधेरा छा जाता हे, तब पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति बनती हे.

Surya Grahan के दौरान क्या न करें (Surya Grahan Dont’s)

  1. सूर्य के दौरान किसी भी सुनसान जहाज पे नहीं जाना चाहिए
  2. ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए और ना सूई में धागा नहीं लगाना चाहिए.
  3. इसके अलावा ग्रहण के दौरान कही नहीं जाना चाहिए। चाहिए और शारीरिक संबंध बनाना भी नहीं बनाना चाहिए.

Surya Grahan के दौरान क्या करें (Surya Grahan Dos)

  1. सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल को पुरे घर में डाले गंगाजल से नहाना चाहिए.
  2. ग्रहण के दौरान सूर्य को नहीं देखना चाहिए.
  3. ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचें. साथ ही ध्यान रखें कि आप कोई गलत काम न करें.
  4. ग्रहण के बाद हनुमान जी की पूजा करें.

Ice Bath Benefits: बहोत गुणकारी हे Ice Bath, सेलिब्रिटीज करते हे इस थैरेपी को पसंद

Surya Grahan के दौरान क्यों खाना नहीं खाना चाहिए?

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार बताया गया हे कि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए. पानी भी नहीं पीना चाहिए. कहते हे खाने और पानी के साथ नेगेटिव एनर्जी हमारे शरीर में प्रवेश करती हे.

स्कंद पुराण में भी उल्लेखित हे कि सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करने से सेहत पर गलत असर पड़ता हे. यह भी बताया गया हे कि सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने से सारे पुण्य और कर्म नष्ट हो जाते हे

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में लिखी गयी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं हे. विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से इकट्ठा करके जानकारी आप तक पहुंचाई गई हे. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना हे, हमारा कोई अंधविश्वास फ़ैलाने का हेतु नहीं हे. इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.

Leave a Comment