Sharvari Wagh:
शरवरी वाघ एक ऐसा नाम हे वो जो बॉलीवुड में उभरता सितारा हे, शर्वरी को यश राज फिल्म्स ने बंटी और बबली 2 में देखा गया था.
अब वो फिल्म मुंज्या में नजर आ रही हे. मूवी में Sharvari Wagh का अलग ही फैन बेस हो गया हे. शर्वरी को लोग बहोत पसंद कर रहे हे.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जहां अभिनेत्री ने अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने वाईआरएफ की कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए थे. हालांकि ये बात नेटिजन्स पचा नहीं पाए.
Sharvari Wagh इन दिनों फिल्म मुंज्या को लेकर चर्चा में बनी हुई हे. हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई हे. मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर रही हे. ऐसे में फिल्म दर्शकों का ध्यान खींच रही हे. इस बीच सोशल मीडिया पर मुंज्या एक्ट्रेस Sharvari Wagh का एक वीडियो वायरल हो रहा हे, जिसमें वो अपने संघर्ष की कहानी सुनाते हुए दिख रही हे. हालांकि, एक्ट्रेस वीडियो को लेकर ट्रोल हो गईं.
Sharvari Wagh राजनीति से जुड़े एक बहुत ही प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखती हे, लेकिन उन्होंने अलग रास्ता चुनते हुए करियर फिल्मी दुनिया में बनाने का फैसला किया.
सुल्तान और सुई धागा के लिए दिया था ऑडिशन
शरवरी वाघ को यश राज फिल्म्स ने बंटी और बबली 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ लॉन्च किया था. अब वो फिल्म मुंज्या में नजर आ रही हे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. जहां अभिनेत्री ने अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने वाईआरएफ की कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए थे. इनमें अनुष्का शर्मा की सुल्तान और सुई धागा शामिल थी. शर्वरी इतने बड़ी परिवार से होक भी उन्होंने अपने बलबूते पर अपना स्थान बॉलीवुड में मिलवाया हे.
स्ट्रगल स्टोरी पर ट्रोल हुईं शरवरी
शरवरी वाघ के इस इंटरव्यू की एक क्लिप रेडिट पर वायरल हो रहा हे. वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने यश राज फिल्म्स के दफ्तर के खूब चक्कर काटे. अभिनेत्री ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने लगातार यश राज फिल्म्स की मूवी के लिए ऑडिशन भी दिया था, लेकिन बात नहीं बन रही थी. शरवरी वाघ के स्ट्रगल की ये कहानी रेडिट यूजर को सच्ची नहीं लगी और अभिनेत्री ट्रोल हो गईं.
पूर्व मुख्यमंत्री की पोती हे शरवरी
शरवरी वाघ को लेकर नेटिजन्स ने दावा किया कि उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हे कि एक्ट्रेस ने काम पाने के लिए काफी संघर्ष किया हे. कई लोगों ने शरवरी वाघ के राजनीतिक रूप से प्रभावशाली परिवार के बारे भी बात की और उजागर किया कि वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती हे.
फिर भी शर्वरी को बॉलीवुड में आने के लिए बहोत स्ट्रगल करना पड़ा.
Sharvari Wagh ने एक बार बाजीराव मस्तानी में संजय लीला भंसाली के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था? जी हाँ, आप सही पढ़ रहे हे. हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में शरवरी ने अपने अनुभव के बारे में बताया और यह भी बताया कि वह एक दिन उनकी हीरोइन बनने जा रही हे.
Sharvari Wagh को बताया बनावटी
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, “वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की पोती हे और एक मजबूत परिवार से आती हे.” एक अन्य यूजर ने कहा, “आजकल की अभिनेत्रियां इतनी बनावटी क्यों हे?” वहीं एक यूजर ने तो शरवरी वाघ को पुतले की तरह बता दिया.
शर्वरी ने इन कॉमेंट्स को नज़र अंदाज़ करते हुए हुए कहा हे की उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.