Sachin Tendulkar Bodyguard:सचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या,सलमान खान की भी संभाली थी सुरक्षा

Sachin Tendulkar Bodyguard:

आजकल सभी लोग डिप्रेशन पे बात करते हे,फिर भी लोगो में डिप्रेशन बहोत ज्यादा बढ़ गया हे. हालही में और एक केस आया हे,

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के घर पर Sachin Tendulkar Bodyguardतैनात सुरक्षा दस्ते में शामिल एक पुलिस कांस्टेबल ने बुधवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में अपने घर में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Sachin Tendulkar Bodyguard

पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में तैनात प्रकाश गोविंद कापड़े (39) ने तड़के सरकारी बंदूक से खुद को गोली मार ली. कापड़े पिछले सप्ताह परिवार के साथ अपने घर जामनेर गए थे.

उन्होंने 4 दिन घरवालोंके के साथ बहोत एन्जॉय किया,फॅमिली को टाइम दिया ,पर उनके ख़ुशी के चेहरे के पीछे क्या दर्द हे किसीको नहीं पता था,उनके पीछे माँ ,पत्नी और दो बच्चे हे.

Sachin Tendulkar Bodyguard-खुद के सिर में गोली मार ली:

Sachin Tendulkar Bodyguard

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार वह रात करीब डेढ़ बजे उठे और खुद के सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग भी जाग गए और उन्हें खून से लथपथ अवस्था में पाया.

अधिकारी ने बताया कि कापड़े को अस्पताल ले जाया गया, बहोत खून जा चूका था शायद इसीलिए अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. ऐसे जाबाज़ अफसर का ऐसा कदम सोचने पे मजबूर कर देता हे.

Sachin Tendulkar Bodyguard-कोई सुसाइड नोट नहीं मिला:

हलाकि घटना के बाद जामनेर पुलिस की एक टीम मौके कापड़े के घर पहुंची. अधिकारी ने बताया कि वह पे उन्हें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हे.

शायद इससे पता चलता जाबाज़ अफसर के मन में ऐसा क्या दर्द था,कापड़े 15 साल पहले एसआरपीएफ में शामिल हुए थे और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) में कार्यरत थे.

कापड़े जाबाज़ अफसर के रूप में जाने जाते थे.

Sachin Tendulkar Bodyguard-15 साल से पुलिस विभाग में थे प्रकाश कापड़े:

बचपन से उनका सपना था अगसर बनने का ,इसके लिए उन्होंने बहोत परिश्रम किये थे और फाइनली अफसर बन गये थे ,प्रकाश कापड़े बहोत ही होशियार अफसर थे ,अपने काम के प्रति उनका प्रेम बहोत था ,पिछले 15 सालों से मुंबई पुलिस विभाग में एसआरपीएफ जवान के रूप में कार्यरत थे.

वह छह महीने सेचिन तेंदुलकर के बॉडीगार्ड के तौर पर काम कर रहे थे. चार दिन पहले छुट्टी होने के कारण वह मतदान के लिए जलगांव जिले के अपने गांव जामनेर आये थे. दो दिन पहले वह अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए शेगांव गए थे. जामनेर के गणपति नगर में माता, पिता, पत्नी, दो बच्चे, भाई, भाभी के परिवार के साथ रहते थे.

Sachin Tendulkar Bodyguard-आधी रात में उठाया गया कदम:

लगदार तीन दिन से मौज मस्ती कर रहे कापड़े ने वो किया जो कोई सोच भी नहीं सकता ,तीन दिन से प्रकाश अपने परिवार के साथ मौज-मस्ती कर रहे थे.

बीते मंगलवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सोने चले गए. रात करीब 1.30 बजे प्रकाश घर के ऊपर वाले कमरे में गए. उस जगह पर सर्विस रिवॉल्वर से कापड़े ने सिर में दो गोली मारी. इसके बाद वह वहीं ढेर हो गए. उनको क्या परेशानी थी किसीको नहीं पता.

Sachin Tendulkar Bodyguard-सूचना पर पुलिस दौड़ी:

गोली की आवाज़ सुनकर उसकी मां और परिवार के सभी लोग और पडोसी तक दौड़कर आए.घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो जामनेर पुलिस थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने घटना का पंचनामा बनाया. Sachin Tendulkar बॉडीगार्ड प्रकाश कापड़े की सर्विस रिवॉल्वर में दस गोलियां लगी थीं. पुलिस इंस्पेक्टर किरण शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि दो गोलियां चलाई गईं.

Sachin Tendulkar Bodyguard-मुंबई जाने से पहले ऐसा कदम:

प्रकाश कापड़े आज बुधवार सुबह 8 बजे मुंबई के लिए रवाना होने वाले थे. क्योंकि उनकी चार दिन की छुट्टियां खत्म हो रही थीं. हालांकि उससे पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली. इस बीच जब कोई चिंता नहीं थी तो उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया? परिवार के लोग और रिश्तेदार भी यह सवाल पूछ चुके हैं.

वो बहोत ही जिंदादिल इंसान थे ,उनको कुछ परेशानी की वजह ही नहीं थी तो उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया सभी के के लिए सवाल बन गया हे.

Sonali Bendre को ‘किडनैप’ करना चाहते थे ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, सालो बाद किया खुलासा.

Sachin Tendulkar Bodyguard-सलमान खान सहित राजनीतिक नेताओं के लिए भी की सुरक्षा:

प्रकाश कापड़े 2009 में महाराष्ट्र रिजर्व फोर्स में भर्ती हुए थे. इसके बाद उन्हें बड़ी-बड़ी हस्तियों के बॉडीगार्ड की जिम्मेदारी दी गई. प्रकाश कापड़े ने युवा सेना के आदित्य ठाकरे, मंत्री नारायण राणे, मंत्री छगन भुजबल, सलमान खान के लिए भी काम किया. सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में चार महीने के लिए बॉडीगार्ड की जिम्मेदारी दी गई थी.

सचिन तेंदुलकर के घर पर थे तैनातअधिकारी ने बताया कि उन्हें पिछले साल बांद्रा स्थित सचिन तेंदुलकर के घर पर तैनात किया गया था.उन्होंने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया हे और जांच जारी हे.

ऐसे जाबाज़ को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था, हमारे सोसाइटी में हर चीज़ के क्लासेज हे पर डिप्रेशन को कैसे हैंडल करे इसके क्लासेस होना बहोत ज़रूरी हो गया हे, ताकि आगे किसीको ऐसा कदम न उठाना पड़े ,भगवन उनके आत्मा को शांति दे.

Leave a Comment