Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah:
Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah ने साल 1982 में शादी की थी. रत्ना से नसीरुद्दीन शाह से दूसरी शादी थी. जब रत्ना ने अपने और नसीर के रिश्ते के बारे में माता-पिता को बताया था तो वह बहुत नाराज हुए थे. माता और पिता नहीं चाहते थे कि रत्ना और नसीर शादी करें लेकिन ससुराल में रत्ना का जैसा स्वागत हुआ उसका उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.
सिनेमा जगत के ऐसे कई कपल्स हे जिन्होंने धर्म की दीवार को तोड़ एक-दूसरे का साथ निभाया. एक ऐसे ही पावर कपल नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) भी हे.
Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दोनों एकसाथ थे पढ़ाई के दौरान रत्ना को शादीशुदा नसीर से प्यार हो गया था. उस वक्त नसीरुद्दीन की पहली पत्नी मनारा सिकरी थीं.
शादी के कुछ सालो बाद ही मनारा से अलग होने के बाद Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah ने शादी की. दोनों ने शादी से पहले करीब 7 साल तक डेट किया था. एक हालिया इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि उनका परिवार इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं था. उनके घरवाले नहीं चाहते थे रत्ना मुस्लिम घर में जाये.
Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah के शादी के खिलाफ थे रत्ना के पिता:
हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में रत्ना ने कहा, “मेरे पिता इस रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं थे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी शादी से पहले ही वह गुजर गये. मां और नसीरुद्दीन शाह के बीच भी रिश्ता काफी खराब था, लेकिन उनमें भी समझौता हो गया और आखिरकार वे दोस्त बन गये.”
रत्ना पाठक गुजरती हिंदू परिवार से हे, जबकि नसीरुद्दीन शाह मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हे. लेकिन दोनों के रिश्ते में धर्म कभी दीवार नहीं बना.
प्रसिद्ध अभिनेत्री दीना पाठक और सुप्रिया पाठक की बड़ी बहन के घर जन्मी रत्ना का शोबिज की दुनिया से परिचय मंच के पीछे, अपनी मां को प्रदर्शन करते हुए देखकर हुआ.
दीना पाठक (रत्ना पाठक की माँ )
दीना पाठक (4 मार्च 1922 – 11 अक्टूबर 2002) एक भारतीय अभिनेत्री और गुजराती थिएटर की निर्देशक और एक फिल्म अभिनेता भी थीं. वह एक कार्यकर्ता और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमेन (एनएफआईडब्ल्यू) की अध्यक्ष थीं.
हिंदी और गुजराती फिल्मों के साथ-साथ रंगमंच की विशेषज्ञ दीना पाठक ने छह दशक से अधिक लंबे करियर में 120 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. भवई लोक थिएटर शैली में उनका प्रोडक्शन मेना गुर्जरी कई वर्षों तक सफलतापूर्वक चला, और अब यह इसके प्रदर्शनों की सूची का हिस्सा हे.
वह हिंदी फिल्मों गोल माल और खूबसूरत में अपनी यादगार भूमिकाओं के लिए जानी जाती हे. वह भारत में कला सिनेमा की पसंदीदा थीं जहां उन्होंने कोशिश, उमराव जान, मिर्च मसाला और मोहन जोशी हाज़िर हो! जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिकाएँ निभाईं.
उनकी उल्लेखनीय गुजराती फिल्में मोती बा, मालेला जीव और भवनी भवई थीं, जबकि उनके प्रसिद्ध नाटकों में डिंगलगर, डॉल्स हाउस, विजन शेनी और गिरीश कर्नाड की हयवदना शामिल हे, जो सत्यदेव दुबे द्वारा निर्देशित हे.
सुप्रिया पाठक (रत्ना पाठक की बहन )
सुप्रिया पाठक (जन्म 7 जनवरी 1961) एक भारतीय अभिनेत्री हे जो गुजराती और हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करती हे. उन्होंने खिचड़ी फ्रेंचाइजी में हंसा पारेख के किरदार से व्यापक पहचान और प्रशंसा हासिल की. उन्हें एक फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिले हे. उन्होंने 1980 के दशक के हिट टीवी धारावाहिक इधर उधर में भी अभिनय किया.
रत्ना के धर्म बदलने पर ससुराल ने नहीं डाला दबाव:
शादी के बाद कई अभिनेत्रियां अपना धर्म बदल लेती हे, लेकिन नसीरुद्दीन शाह के परिवार ने कभी भी रत्ना पर धर्म बदलने का दबाव नहीं डाला. उन्होंने कहा, “हेरानगी की बात थी कि नसीर के परिवार ने बिल्कुल भी हंगामा नहीं किया. एक बार भी किसी ने कन्वर्ट का सी भी मेंशन नहीं किया. किसी ने मेरे बारे में कुछ नहीं कहा. मैं जैसी थी, उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया.”
Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah :
नसीरुद्दीन शाह से शादी के बावजूद उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला. इसीलिए उनको अपने ससुराल वालो पर गर्व हे वो पुराने ख़यालों के नहीं हे.
Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah के बेटे :
1.इमाद शाह
इमादुद्दीन शाह (जिन्हें इमाद शाह के नाम से भी जाना जाता हे; जन्म 20 सितंबर 1986) एक भारतीय अभिनेता और संगीतकार हे. वह अभिनेता Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah के बेटे हे.
इमाद शाह हाल ही में साहिर रजा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘ए मैरिड वुमन’ में नजर आए थे.
2.विवान शाह
विवान शाह (जन्म 11 जनवरी 1990) एक भारतीय अभिनेता हे जो हिंदी फिल्मों में दिखाई देते हे. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत अरुण कुमार के रूप में सात खून माफ़ (2011) से की. इसके बाद, उन्होंने निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ तीन फिल्मों का करार किया. 2014 में वह फराह खान की फिल्म हेप्पी न्यू ईयर में सपोर्टिंग रोल में नजर आये थे.
Toxic Movie: ‘टॉक्सिक’ यश की बहन नहीं बनेंगी Kareena Kapoor Khan, इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस
खुद को लकी मानती हे रत्ना पाठक:
रत्ना पाठक ने आगे कहा कि वह बहुत लकी हे कि उन्हें इतना अच्छा ससुराल मिला. एक्ट्रेस, “मैं बहुत-बहुत खुशकिस्मत हूं, क्योंकि मैंने ऐसे लोगों के बारे में सुना हे जिन्हें घर बसाने में परेशानी होती हे.
बाद में सासू मां समेत सभी लोगों से मेरी दोस्ती हो गई. वे बहुत ही घरेलू किस्म के व्यक्ति थे,उन्होंने बहोत अच्छे से उनका वेलकम किया,दूसरे धर्म के होने के बावजूद ससुराल वालोने उन्हे बहोत सपोर्ट किया,बहोत प्यार दिया.
Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah का प्यार इस उम्र में भी देखने को मिलता हे.
Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah शादी के इतने सालो बाद भी दोनों का प्यार काम नहीं हुआ,आज भी दोनों बेहद खुश हे एकदूसरे के साथ. Ratna Pathak Shah and Naseeruddin Shah की जोड़ी बॉलीवुड में एवरग्रीन जोड़ी मानी जाती हे.