Maidaan Movie:भारत में स्पोर्ट्स की बात होती हे तो पहले याद आता हे क्रिकेट ,क्रिकेट के बारे में सब लोग बहोत कुछ जानते हे. पर किसी को इंडिया की फुटबॉल टीम के बारे में नहीं पता.
Maidaan Movie में इसी के बारे में लोगो को बताने की कोशिश की गयी हे.साल 1962 और देश था इंडोनेशिया. भारत फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम फाइनल के दिन स्टेडियम में ही खून की उल्टियां कर रहे थे.
फिर भी उन्होंने अपनी टीम मेंबर्स का आत्मविश्वास काम नहीं होने दिया ,इसकी ही कहानी Maidaan Movie में दिखाई हे.
Maidaan Movie:भारतीय फुटबॉल टीम
भारत की मेंज इंटरनेशनल फुटबॉल टीम हे और इसका प्रशासन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा किया जाता हे. यह टीम दक्षिण एशिया की सबसे अच्छी टीम मानी जाती हे और 1951 और 1962 के एशियन गेम्स में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हे, साथ ही 1956 के समर ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही हे.
भारत कभी भी फीफा वर्ल्ड कप में नहीं खेली हे, लेकिन 1950 वर्ल्ड कप के लिए वे डिफॉल्ट रूप से क्वालीफाई कर गए थे, क्योंकि उनके क्वालीफाई ग्रुप में अन्य सभी राष्ट्रों ने वापस लौट दिया था.
हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही भारत वापस लौट गया. टीम ने चार बार एएफसी एशियन कप में भी भाग लिया हे और 1964 में रनर्स-अप रही हे.
भारत दक्षिण एशिया में शीर्ष क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता साफ चैम्पियनशिप में भी भाग लेता हे. इसे 1993 से शुरू किया गया था और इसकी रिकॉर्ड आठ बार जीत चुका हे. 21वीं सदी में, साफ चैम्पियनशिप के जीत के अलावा, भारत ने 2007 और 2009 के नेहरू कप को भी जीता.
27 साल के अंतराल के बाद टीम ने 2008 एएफसी चैलेंज कप भी जीता, जिसके बाद वे एशियन कप में क्वालीफाई हुए.
Maidaan Movie:सपना हुआ साकार
भारत में आज भी फुटबॉल टीम को अपनी काबिलियत दुनिया को दिखने क लिए हमेशा कार्यरत रहना पड़ता हे. इसकी शुरुआत आजादी के बाद से ही होती रही. हेदराबाद के रहीम भारतीय फुटबॉल टीम के कोच थे.
रहीम एक उमदा खिलाडी थे. उनका सपना था कि वह भारत की टीम को दुनिया के सामने बेहतरीन टीम साबित कर दिखाएं.
इसके लिए उन्होंने फेडरेशन के सामने अपनी कई शर्त रखते हे, अंत में उनके लिए हामी भी भर दी जाती हे. वह देश भर में जाकर खिलाड़ी चुनते हे और अपनी टीम बनाते हे. इस बार टीम अच्छा प्रदर्शन करती हे, लेकिन हार जाती हे. फिर रहीम पर सवाल उठते हे और अंत में उन्हें भारतीय टीम के कोच पद से हटाया दिया जाता हे.
क्योंकि राजनीति यहां भी होती हे. कुछ लोगों की नजरों में रहीम की सफलता चुभने भी लगती हे. हालांकि वह इसके बाद वह कैसे टीम में वापसी करते हे और टीम इंडिया जीतती हे. कैंसर होने के बावजूद उन्होंने अपना हौसला काम नहीं होने दिया ,नही टीम मेंबर्स का confidance काम नही होने दिया.
Maidaan Movie:अजय देवगन ने दिया फैंस को तोहफा
अजय देवगन ने एस ए रहीम का किरदार को निभाया हे जो की काबिलेतारीफ हे . अजय देवगन तो हमेशा ही अपने एक्टिंग के लिए खबरों में रहते हे.अजय देवगन ने इस फिल्म में अपनी जी जान लगा दी हे. .
अजय ने रहीम को बड़े पर्दे पर जीवंत किया हे. उनका टेंशन में सिगरेट पीना और फाइनल मैच के समय में मैदान पर ही खून की उल्टियां करने वाला दृश्य कमाल का हे.
अजय ने अपने अभिनय से अपने फैंस को अच्छा तोहफा दिया हे .वहीं, फिल्म में दूसरा सबसे बड़ा किरदार गजराज राव का हे. उन्होंने अपने किरदार को इतनी बारीक तरीके से पकड़ा हे वह देखने योग्य हे.
एक अहंकारी आदमी और उसकी बदलती सोच.गजराज का Maidaan Movieकाम यहां शानदार हे. फुटबॉल प्लेयर के किरदार के सभी मेंबर्स ने अच्छा काम किया हे.
Maidaan Movie:अमित ने फिर दिखाया करिश्मा
फिल्म का स्क्रीनप्ले स्वायन क्वाडरस ने अमन राय, अतुल शाही, रितेश और अमित शर्मा के साथ मिलकर लिखी हे. फिल्म 3 घंटे की हे, इन्होंने इसे अपने लेखनी से बोझिल नहीं होने दिया हे.
रितेश शाह ने डायलॉग मूवी के हिसाब से ही लिखे हे ,अमित शर्माकी 6 साल पहले बधाई हो रिलीज़ हुई थी उस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी ,इस फिल्म को भी रिलीज़ के लिए बहोत दिक्कते आयी थी, पर फाइनली अब ये फिल्म रिलीज़ हो गयी हेय.
उनके डायरेक्शन और फिल्म को देख कर यह कह सकते हे की डायरेक्टर ने बहोत दिनों के बाद मूवी बनाई हे पर देखने लायक हे. इस बार भी उनका डायरेक्शन कमाल का हे. इसमें उनको प्रोडक्शन डिजाइन का भी खूब साथ मिला हे. Maidaan Movie का प्रोडक्शन डिजाइन ख्याति ने किया हे.
Maidaan मूवी:सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग का तालमेल
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी तुषार कांति रे और फ्योडर ल्यास ने मिलकर की हे. फ्योडर ने इसके स्पोर्ट्स सीक्वेंस को शूट किया हे, जो कमाल हे. फिल्म के मैच सीन बेहतरीन तरीके से शूट किए गए हे.
जिसमें आपके अंदर रोमांच पैदा होता हे. फिल्म को देव राव जाधव और शहनवाज मोसनी ने मिलकर एडिट किया हे. दोनों का का ही काम अच्छा हे.
War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एन टी आर का टशन, कब होगी रिलीज़
Maidaan Movie:जुनूनी कोच एस ए रहीम
इस फिल्म में आपको बहोत कुछ सीखने को मिलेगा,कैसे लगन से हम जो चाहे वो हासिल कर सकते हे. कैसे 1962 के ऑलेंपिक्स में भारत की फुटबॉल टीम को नहीं जाने दिया जा रहा था.
भारतीय डिप्लोमैट के एक बयान ने भारतीय टीम को इंडोनेशिया में विरोध का सामना करवाया. कैसे लोग आगे जाने नहीं देते. कौन थे एस ए रहीम? कैसे उन्होंने भारत को फुटबॉल में गोल्ड दिलवाया?