Madgaon Express Movie Review:
कुणाल खेमू एक ऐसे कलाकार हे जो अपने उम्दा एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हे,और अब वो अपना पैर डायरेक्शन की दुनिया में डाल रहे हे कुणाल ने एक बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की और बाद में मुख्य भूमिकाओं में चले गए, उन्होंने हास्य और नाटकीय दोनों भूमिकाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
उनके कुछ बेहतरीन मूवीज कलयुग, गो गोवा गॉन,और गोलमाल हे.उनकी पहली फिल्म रिलीज़ हो चुकी हे जिसका नाम हे Madgaon Express
Madgaon Express आज कल बहोत ही चर्चे में हे, कुणाल खेमू ने बहोत ही बेहतरीन लोगोको इस फिल्म में लिए हे, उनकी स्टार कास्ट भी बहोत अच्छी हे
CAST
दिव्येंदु शर्मा
जानिए दिव्येंदु शर्मा की कुछ फेमस films
- The Ra.lway Men
- M.rzapur
- Madgaon Express
- Permanent Roommates
- Batt. Gul Meter Chalu
- Pyaar Ka Punchnama
- Phone Bhoot
- Toilet: A Love Story
प्रतीक गांधी
जानिए प्रतीक गांधी की कुछ फेमस films
- Scam 1992: The Harshad Mehta Story
- Bhava
- Ravan Leela
- V.tthal Teed.
- Woh Ladk. Ha. Kahaan
अविनाश तिवारी
जानिए अविनाश तिवारी की कुछ फेमस films
- Yudh (2014)
- Tu Ha. Mera Sunday (2017)
- La.la Majnu(2018)
- Ghost Stor.es (2020)
- Bulbbul (2020)
- The Girl on the Train (2021)
Madgaon Express रिलीज हो गई है. ये एक कॉमेडी फिल्म हे जिसकी लेंथ 2 घंटे 23 मिनट है.
फिल्म की कहानी क्या है?
Madgaon Express -इस कहानी में तीन दोस्त हे डोडो (दिव्येंदु), पिंकू (प्रतीक गांधी) और आयुष (अविनाश तिवारी) की है. आजकल के यूथ के तरह इनको भी बचपन से गोवा घूमने का क्रेज रहता हे तीनों बचपन से गोवा घूमने का सपना देखते हे .पर हमेशा कोई न कोई दिक्कत आती हे और उनका गोवा जाने का सपना अधुरा रह जाता हे .
जैसे ही वो बड़े होते हे आयुष और पिंकू विदेश निकल चले जाते हे.और वो दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाते हे अच्छी जॉब करते हे अच्छे पैसे कमाते हे .पर डोडो अकेला रह जाता हे उसको न जॉब मिलती हे ना ही उसके पास पैसे होते हे .
वो दिनभर घर पर बैठ कर फोटोशॉप की मदद से सेलिब्रिटीज के साथ पिक्चर एडिट करता है. अपने आप को रईस और फेमस दिखाने के लिए वो इन पिक्चर्स को सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है.
आयुष और पिंकू भी खुश हो जाते हे की अपना दोस्त भी अच्छा पैसा कमा रहा हे .वो दोनों वापस भारत आने का प्लान करते हे. डोडो उन्हें अपनी रियलिटी नहीं बताता. वो उन्हें झूठ बोलकर मडगांव एक्सप्रेस में बिठा देता है और तीनों दोस्त गोवा के लिए निकल जाते हे.फाइनली उन तीनो का सपना पूरा होने वाला होता हे.
गोवा निकलते ही असली कहानी शुरू होती है. तीनों गलती से ड्रग्स के मामले में फंस जाते हे. गोवा के गुंडे उनके पीछे लग जाते हे. यहीं उनकी मुलाकात ताशा यानी नोरा फतेही से होती है.
अब तीनोंं दोस्त उन गुंडों के चंगुल से बच पाते हे कि नहीं. क्या आयुष और पिंकू को डोडो की सच्चाई जान पाएंगे इसको पता करने के लिए आपको ये मूवी देखनी पड़ेगी.
स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?
दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी और अविनाश तिवारी तीनों ने लाजवाब एक्टिंग की है.दिव्येंदु ने पहले भी मूवीज और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया हे और वो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर हे .
प्रतीक गांधी ने अपनी एक्टिंग में डायवर्सिटी दिखाई है. एक सीधा इंसान ड्रग्स के नशे में कब गुंडा बन जाता हे, यह देख कर आपको बहुत मजा आने वाला है.
अविनाश तिवारी का सीरियस रोल है.अविनाश तिवारी एक उभरते हुए कलाकार हे .
नोरा फतेही का भी इस मूवी में महत्वपूर्ण योगदान हे .नोरा फतेही हमेशा अपने डांस मूव्स के लिए चर्चे में रहती हे लेकिन इस मूवी में वो एक्टिंग करते हुई दिखाई देगी , हाला की नोरा फतेही को कम स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन कम समय में ही उन्होंने अच्छा स्क्रीन प्रेजेंस दिखाया है.रेमो डिसूजाने भी इस फिल्म में कैमियो किया है.
Alia Bhatt Upcoming Movies 2024 :हे जल्द ही आलिया भट्ट की ये फिल्मे 2024
डायरेक्शन कैसा है?
पहली बार कुणाल खेमू ने किसी फिल्म का डायरेक्शन किया है. अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म में ही उन्होंने उमदा काम किया हे जो लोगो को बहोत पसंद आ रही हे . एक सिंपल सी कहानी को उन्होंने इतने दिलचस्प अंदाज में दिखाया है कि उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है.
फिल्म का म्यूजिक कैसा है?
इस फिल्म को म्यूजिक दिया हे Sharib-Toshi Ankur Tewari, Kunal Khemu, Sagar Desai, Sameer Uddin and Ajay-Atul.Madgaon Express फिल्म के गाने ठीकठाक हे उन्हें और बेहतरीन किया जा सकता था,दूसरे फिल्मो के जैसे उनके गाने यादगार नहीं हे. गाने ऐसे हे जो सीक्वेंस के हिसाब से सुनने में अच्छे लगे हे. गाने ऐसे नहीं हे जो फिल्म खत्म होने के बाद याद रखें जाएं.
फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं?
अगर आप को कॉमेडी फिल्म पसंद हे तो ये फिल्म आपके लिए POWERPACK धमाका हे.फिल्म में कॉमेडी की कोई कमी नहीं हे इसमें कोई शक नहीं है कि फिल्म देखने के बाद आपको मजा जरूर आएगा. कई सीन में आप हंस कर लोट-पोट हो जाएंगे.”Madgaon Express” में जो बात सबसे खास है, वह है इसके कलाकारों की शानदार एक्टिंग .फिल्म आपको अपनी सीट से चिपकाए रखती है.Madgaon Express मस्ट वॉच फिल्म हे.