Lok Sabha Elections 2024: जानिए कोनसे बॉलीवुड सितारे लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections चुनाव की तैयारि पूरी जोर से चल रही हे. एक नई केंद्र सरकार का चयन करने के लिए, चुनाव आयोग ने निर्णय लिया हे कि चुनाव सात चरणों में आयोजित किए जाएंगे, जो देश के 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल से शुरू होंगे. उद्घाटन चरण के बाद, अगला चरण 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को आयोजित किए जाएंगे लोकसभा चुनाव के परिणामों की अधिकांश उम्मीद हे.

इस बार कई भारतीय प्रमुख व्यक्तित्वों ने बॉलीवुड अभिनेताओं और क्रिकेट स्टार्स ने चुनाव लड़ने का निर्णय किया हे. आपको कंगना रनौत और अरुण गोविल भी इस इलेक्शन में चुनाव में देखने को मिलेंगे, यहां Lok Sabha Elections 2024 में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रमुख व्यक्तित्वों की पूरी लिस्ट दी गयी हे.

लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाली बॉलीवुड सितारों की सूची:

1. अरुण गोविल

अरुण गोविल जी का व्यक्तित्व आज पुरे भारत फेमस हे. रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम की भूमिका आज भी मन को भा जाती हे. आज भी कई सरे लोग उनको भगवन राम की तरह पूजते हे. उनको देखते ही उनके पैर छूते हे.

Lok Sabha Elections

उनकी पॉपुलैरिटी आज भी जरा सी भी कम नहीं हुई हे. अरुण गोविल जी दूरदर्शन अभिनेता हे और उन्होंने एक हिंदी फिल्म में भी काम किया हे.

अरुण गोविल जी का जन्म मेरठ उत्तरप्रदेश में हुआ. इनकी प्राथमिक शिक्षा उत्तरप्रदेश में हुई. उन्ही दिनों यह नाटक में काम करते थे.

सन् १९७५ में यह मुंबई चले आये और केवल १७ वर्ष के उम्र में वहाँ खुद का व्यवसाय प्रारम्भ किया. कुछ दिनों के बाद इन्हें अभिनय में काम मिलना शुरु हुए.

अभी अरुण गोविल जी उत्तर प्रदेश के मेरठ से भाजपा के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

2. कंगना रनौत

कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च, 1987 का हे. कंगना हिन्दी फिल्मों में प्रसिद्ध अभिनेत्रीओ में से एक हे. कंगना ने कई सारी महिला प्रधान फिल्मों में काम करके महिलाओं के सक्षमीकरण को बढ़ावा दिया हे.

2014 में आयी Queen फिल्म में उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय देके सब का दिल जित लिया. इसी के कारण कंगना को बॉलीवुड की क्वीन भी कहा जाता हे. कंगना रनौत पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुए हे.

Lok Sabha Elections

अपने बेधड़क टिप्पणी से हमेशा विवादितो में फसने वाली कंगना ने अपने राय से, उसने अक्सर विवादों को जन्म दिया हे.

अभी फ़िलहाल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीजेपी में शामिल हो गई हे. वह अपने जन्मस्थान मंडी, हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ेंगी.

3. रवि किशन

रवि किशन शुक्ला का जन्म 17 जुलाई 1971 का हे. उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में रवि किशन के नाम से जाना जाता हे. रवि किशन ने कई सारी हिन्दी सिनेमा और भोजपुरी सिनेमा में अभिनय किया हे.

उन्होंने 2006 में टीवी सीरियल बिग बॉस  में भाग लिया था. रवि किशन 2019 में लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद चुने गए हे

2024 के लोकसभा चुनाव में अभिनेता रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

4. हेमा मालिनी

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 का हे. हेमा मालिनी एक लेखिका, अभिनेत्री, फिल्म-निदेशक, नृत्यांगना और राजनेता हे. इनकी पहली फिल्म राज कपूर के साथ फ़िल्म ‘सपनों का सौदागर’ हे. वे ‘ड्रीमगर्ल’ नाम से जाना जाता हे.

Lok Sabha Elections

इन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से 1981 में विवाह किया. हेमा मालिनी अभी मथुरा में (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद हे.

2024 के लोकसभा चुनाव में दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी को मथुरा से बीजेपी का टिकट मिला हे.

5.मनोज तिवारी

मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वह 2014 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हे.

6. यूसुफ़ पठान

पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर Lok Sabha Elections लड़ेंगे.

7. शत्रुघ्न सिन्हा

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

8. देवेन्द्र झाझरिया

भारतीय पैरालंपिक भाला फेंक खिलाड़ी राजस्थान के चुरू से भाजपा के टिकट पर Lok Sabha Elections 2024 लड़ेंगे.

9. निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव

निरहुआ के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से बीजेपी के टिकट पर Lok Sabha चुनाव लड़ेंगे.

10. सुरेश गोपी

मलयालम अभिनेता और भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से Lok Sabha Elections लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: Allu Arjun Wax Statue in Dubai 2024: अल्लू अर्जुन हुए भाउक

तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर Lok Sabha Elections लड़ने वाली अन्य हस्तियों में बर्धमान-दुर्गापुर से कीर्ति आज़ाद, हुगली से रचना बनर्जी और मेदिनीपुर से देव, बीरभूम से शताब्दी रॉय, बैरकपुर से पार्थ भौमिक, जादवपुर से सायोनी घोष शामिल हे.

Leave a Comment