Home Remedies For Fungal Infection:
आजकल हर जगह पर गर्मिया बगोट ज्यादा बढ़ गयी हे। गर्मियोंके वजह से बहोत ज्यादा पसीना आता हे। तेज गर्मी पसीना और ह्यूमिडिटी इससे फंगल इन्फेक्शन होने के chances ज्यादा होते हे.
अगर आप के स्किन पर दाने खुजली रेडनेस और रैशेज से परेशान हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे घर पर ही कुछ सस्ते और कारगर घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.
Home Remedies For Fungal Infection:
गर्मियों में पसीना ज्यादा आने के कारण स्किन एलर्जी होना काफी आम बात हो गयी हे, गर्दन, बगल, छाती, पीठ, हाथों या पैरों पर होने वाले दाने, रेडनेस और खुजली होती हे , इसकी वजह से आप रातभर सो नहीं पाते हे.
अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हे तो ये आर्टिकल आपके लिए ही हे,इसमें आप घरेलू नुस्खों को अपनाकर मिल सकती हे राहत.
अगर आप ऐसे ही किसी स्किन इन्फेक्शन से परेशां हे तो इसे बिलकुल भी हलके में ना ले ,
जल्द ही किसी डॉक्टर की राय ले,क्योंकि कई बार यह इन्फेक्शन अपने आप ठीक होने के बजाय और ज्यादा बढ़ने लगता है और साथ ही आपके संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी इससे संक्रमित होते लगते हैं.
1.सेंधा नमक का इस्तेमाल:Home Remedies For Fungal Infection
जैसे की आप जानते हो नमक बहोत ही फायदेमंद होता हे, नमक में एंटीसेप्टिक गन होते हे, इससे इन्फेक्शन वाले रैशेज, खुजली और सूजन को दूर करने में काफी असरदार होता है, आप इसे नहाने के पानी में दाल दे, साथ ही हाथों-पैरों की उंगलियों पर होने वाली रेडनेस और रैशेज को दूर करने के लिए गुनगुने पानी में इसे मिलाकर हाथ-पैरों को 5-10 मिनट सुबह-शाम भिगो भी सकते हैं। यह बैक्टीरिया को किल करने का काम करता है, नमक से आपका इन्फेक्शन काम होने में मदत मिलेगी। ये बहोत ही आसान तरीका हे.
2.नीम के पत्ते:Home Remedies For Fungal Infection
स्किन के लिए इसका हमेशा इस्तेमाल होता हे, पिम्पल्स पे भी ये बहोत अच्छे से काम करता हे ,स्किन इन्फेक्शन से बचाने के लिए नीम का पेड़ किसी रामबाण से कम नहीं है। आपके घर के आसपास भी यह जरूर मौजूद होगा, इसके पत्ते एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होते हैं, जिससे स्किन एलर्जी को बढ़ने से तेजी से रोका जा सकता है। इसके लिए आपको इसके पत्तों को पानी में उबालकर नहाने की बाल्टी वाले पानी में मिला लेना है, इसके अलावा आप इसकी छाल या पत्तों को पीसकर इन्फेक्शन वाली जगह पर भी पेस्ट की तरह लगा सकते हैं
3..सूती और ढीले-ढाले कपड़े:Home Remedies For Fungal Infection
गर्मियों में टेरीकोट, सिल्क या किसी अन्य फ्रेबिक के मुकाबले सूती यानी कॉटन के कपड़े ही पहनने चाहिए, अगर यह हवादार हों, तो और भी अच्छा है , कि इससे पसीना जल्दी सूख जाता है और खुजली या रैशेज की समस्या पैदा नहीं होती है। साथ ही, फंगल इन्फेक्शन को कम करने के लिए आप कपड़ों को रेगुलर धोएं और बदलें, ताकि बैक्टीरिया फैलने की परेशानी न हो।गर्मियोंमें समर फासिओं में आपको बहोत अच्छे कॉटन के कपडे मिल जायेंगे ,गर्मियोंमें लूज़ कपडे पहनना अच्छा होता हे.
यहाँ भी पढ़े :Hair Care In Heatwave: अपने बालोंको बचाइए heatwave से इन प्रभावी टिप्स से
4..स्किन को मॉइस्चराइज करें:Home Remedies For Fungal Infection
इन्फेक्शन तभी होता हे जब स्किन पे स्वेटिंग ज्यादा देर तक रहे इसीलिए अक्सर लोग मानते हैं कि त्वचा को ड्राई रखने से फंगल इन्फेक्शन को बढ़ने से रोका जा सकता है। ऐसे में, अगर आप भी स्किन पर ज्यादा पाउडर को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बता दें कि यह समस्या को और भी ट्रिगर कर सकता है और स्किन बैरियर को डैमेज कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि स्किन अच्छे से मॉइस्चराइज करें और उसके बाद ही पाउडर का यूज करें.