Chandra Grahan 2024: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण,जानिए इससे जुड़ी कुछ रोचक बातें

Chandra Grahan 2024:

इस साल 25 मार्च को आने वाली हे होली (Holi 2024) के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) 25 मार्च को लग रहा है. इस साल का ग्रहण बहोत विशेष बाते लेके आया हे. इसमें आपको बताएँगेचंद्र ग्रहण से जुड़े 10 महत्वपूर्ण बाते.

Chandra Grahan 2024:

इस साल फाल्गुन पूर्णिमा (Falgun Purnima 2024) पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला हे. 25 मार्च को होली भी मनाइ जाएगी. इस साल होली 25 मार्च को है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रह है.

ग्रहण लगने की घटना हिंदू धर्म मेंअशुभ मानी जाती है, इसलिए इसमें बहोत सावधानी और सतर्कता रखने की आवश्यकता है.

Chandra Grahan 2024 :चंद्र ग्रहण की टाइमिंग क्या होगी,किन चीजोंका ध्यान रखना होगा, चंद्र ग्रहण में किस राशि को रहना होगा सावधान, क्या होली या होलिका दहन पर इसका प्रभाव पड़ेगा

ग्रहण (Chandra Grahan 2024) के दौरान इन नियमों का पालन करना होगा, सभी राशियों पर चंद्र ग्रहण का क्या प्रभाव पड़ेगा.

चंद्र ग्रहण कब शुरू होगा(Chandra Grahan 2024 Date)

25 मार्च को इस साल का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होली के दिन लगेगा. चंद्र ग्रहण सुबह 10:23 मिनट से लेकर दोपहर 03:02 मिनट तक रहेगा. ग्रहण की कुल अवधि 04 घंटे 36 मिनट होगी.

उपछाया चंद्र ग्रहण क्या है (What is Penumbral Lunar Eclipse)

इस साल लगने वाला चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. चंद्रमा जब पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है, तो इसे पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण या उपछाया चंद्र ग्रहण कहते हैं. पेनुमब्रल चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की सीधी छाया पूरी तरह चंद्र की सतह पर नहीं पड़ती.

इस उपछाया चंद्र ग्रहण में चंद्रमा के सामने धूल जैसी परत दिखाई देती है. इसमें चंद्रमा आम दिनों की तरह नजर आता है, लेकिन चंद्रमा का रंग थोड़ा कलासा हो जाता है.

100 साल पहले आया था होली के दिन चंद्र ग्रहण (Chandra grahan 2024)

ज्योतिष के अनुसार लगभग 100 साल बाद चंद्र ग्रहण होली के दिन आनेवाला हे . साथ ही 25 मार्च को सूर्य, राहु मीन राशि में, शुक्र, मंगल और शनि कुंभ राशि में विराजमान होंगे. ग्रह नक्षत्रों की शुभ स्थिति से कई लोगों को फायदा होगा

जानिए कोन से राशियों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ होगा

Chandra Grahan 2024

इस साल काचंद्र ग्रहण कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला हे . इससे आपके सुख-सौभाग्य और धन में वृद्धि होगी. ज्योतिष के अनुसार वृषभ, कन्या और धनु राशि वाले लोगोंके लिए चंद्र ग्रहण शुभ होगा .

जानिए इन राशियों के लिएचंद्र ग्रहण अशुभ रहेगा

मिथुन, सिंह, कन्या और वृश्चिक राशि वालों पर चंद्र ग्रहण का प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए ग्रहण के दौरान आपको विशेष सावधानी रखने की जरूरत है.

ग्रहण के दुष्प्रभाव से ये चीजें आपको बचाती हैं

ग्रहण के दौरान दुर्वा घास, गंगाजल, तिल और तुलसी पत्ता का इस्तेमाल करने से ग्रहण का प्रभाव काम करता हे . इन चीजों को ग्रहण के दौरान कैसे प्रयोग में लगाएं,

खाने में करें तुलसी का इस्तेमाल (Tulsi Uses In Eclipse)

ग्रहण मेंखाने में तुलसी के पत्ते डालना चाहिए. खाने में तुलसी के इस्तेमाल से नकारात्मक प्रभाव कम हो जाता है.

ग्रहण में दूर्वा घास (Durva Grass In Eclipse)

हिंदू धर्म में किसी भीशुभ कार्यों में दूर्वा का यूज़ होता हे. दूर्वा घास ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचाता है. दूर्वा घास सूर्य से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है.

तिल का करें इस्तेमाल (Sesame Seeds In Eclipse)

तिल खाने से ग्रहण का दुष्प्रभाव को कम होता हे. ग्रहण खत्म होने के बाद पानी में टिल डालकर स्नान करें फिर पूजा के बाद इस तिल को किसी को दान कर दें. ग्रहण के बाद तिल का दान शुभ माना जाता है.

ग्रहण में गंगाजल (Ganga Jal Use In Eclipse)

हिन्दू धर्म में गंगाजल को बहुत पवित्र माना जाता है. ग्रहण के बाद गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए इससे ग्रहण के दुष्प्रभाव कम होने में मदत होती हैं और नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है. ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर से गंगाजल को शुद्ध करना चाहिए.

Chandra Grahan 2024 चंद्र ग्रहण कोनसी जगह से देखनेको मिल सकता हे

भारत में 25 मार्च को लगने वाला चं दिखाई नहीं देगा. लेकिन इस ग्रहण को आयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हालैंड, बेल्जियम, दक्षिण नॉर्वे, स्विटजरलैंड, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका, जापान, रूस का पूर्वी भाग, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में देखा जा सकेता हे .

चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं इन बातों का रखें ध्यान

Chandra Grahan 2024

  1. चंद्र ग्रहण के टाइम मेंगर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए, क्योंकि इसकी नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बच्चे पर पड़ता है.
  2. ग्रहण के दौरान किसी भी sharp वस्तु जैसे – कैंची, चाकू आदि के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  3. इस समय कुछ भी खाना नहीं चाहिए.
  4. अपने घर की खिड़कियों को पर्दों से ढक दें, इससे घर में नकारत्मकता नहीं आएगी.
  5. ग्रहण से पहले बनाया हुआ खाना न खाये.
  6. ग्रहण ख़तम होने के बाद पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
  7. इस दौरान गर्भवती महिलाएं मन में भगवान शिव और विष्णु जी का जपकरती हे.
  8. ग्रहण के टाइम में गर्भवती महिलाओको सोना नहीं चाहिए.
  9.  खाने और पीने में तुलसी पत्तेडाल दें.

Kalki Movie 2024: फाइनली फैंस का इंतजार ख़त्म हो गया

Leave a Comment