Chaitra Purnima 2024: चैत्र पूर्णिमा पर इन 2 चीज़े करीये दान बनिये धनवान, मिलेगी सुख और शांति सिर्फ करे ये उपाय.

चैत्र महीने की पूर्णिमा 23 अप्रैल को आने वाली हे.इसदिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती हे.कहते हे इस दिन अगर आप शुभ काम करोगे तो उसका दुगुना फल प्राप्त होगा.

यही कारण हे कि लोग इस दिन कई प्रकार की धार्मिक विधियां करते हे. वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन दान को विशेष महत्व दिया हे.

Chaitra Purnima 2024:

हिंदू धर्म में पूर्णिमा को बहोत पवित्र मन जाता हे.चैत्र माह धार्मिक कार्यों के लिए बड़ा शुभ माना जाता हे. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने की पूर्णिमा 23 अप्रैल, 2024 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.

यह दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और धन की देवी मां लक्ष्मी (Laxmi Ji) की पूजा के लिए समर्पित हे. ऐसा माना जाता हे, इस दौरान शुभ कार्य करने से उसका दोगुना फल प्राप्त होता हे.

यही कारण हे कि लोग इस दिन कई प्रकार की धार्मिक विधियां करते हे. वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन दान का भी विशेष महत्व हे, तो आइए जानते हे इस तिथि पर किन चीजों का दान किया जाता हे.

कब हे Chaitra Purnima ?

इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 23 अप्रैल प्रातः 03 बजकर 25 मिनट पर होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन 24 अप्रैल प्रातः 05 बजकर 18 मिनट पर होगा.

उदया तिथि को देखते हुए Chaitra Purnima का व्रत और स्नान-दान 23 अप्रैल को होगा. अगर आप किसी भी प्रकार की विशेष पूजा कर रहें हे या फिर गंगा स्नान करने की सोच रहे हे, तो 23 अप्रैल को ही करें.

चैत्र पूर्णिमा पर इन 2 चीजों का करें दान

Chaitra Purnima

1.चावल का दान करे:

चैत्र पूर्णिमा का दिन दान करने से बहोत शुभमाना होता हे. ऐसा कहा जाता हे कि इस दिन चावल का दान करना बेहद शुभ होता हे. हालांकि इसके अलावा खीर का भी दान कर सकते हे, लेकिन ध्यान रहे खीर चावल की ही होनी चाहिए, जो लोग इस उपाय को श्रद्धा के अनुसार करते हे उन्हें सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हे.

2.दूध और दही का दान करे:

चैत्र पूर्णिमा के दिन दूध और दही का दान करने से चंद्रमा मजबूत होता हे. ऐसे में सुबह पवित्र स्नान करें. इसके बाद विधिपूर्वक पूजा-पाठ करें. फिर दूध, दही, आदि दान कर सकते हे.

ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होता हे. साथ ही कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती हे. घर में पैसे की चिंता दूर हो जाती हे.

Chaitra Purnima 2024: बिगड़े काम बन जायेंगे चैत्र पूर्णिमा पर जरूर करें ये उपाय

Chaitra Purnima

1.चैत्र पूर्णिमा पर पीपल की पूजा करे:

चैत्र पूर्णिमा पर पीपल के पेड़ की पूजा करना बड़ा अच्छा माना जाता हे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन संध्या के समय पीपल के पेड़ की पूजा विधि अनुसार करनी चाहिए.

साथ ही इसके सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. फिर 21 बार इसकी परिक्रमा करनी चाहिए. ऐसा करने से ग्रह दोष से छुटकारा मिलता हे.

2.Chaitra Purnima पर करें श्री यंत्र की पूजा:

Chaitra Purnima पर श्री यंत्र की पूजा का खास महत्व हे. श्री यंत्र को माता लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता हे. ऐसे में इस शुभ अवसर पर धन की देवी के साथ इसकी पूजा करना अच्छा माना जाता हे.

इससे घर का आर्थिक संकट समाप्त होता हे. साथ ही कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आती हे. इसके अलावा घर की तिजोरी कभी पैसों से खाली नहीं होती हे.

3.Chaitra Purnima पर करें इस वैदिक मंत्र का जाप:

Chaitra Purnima पर स्नान-ध्यान और वैदिक मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से मानसिक तनाव से छुटकारा मिलता हे. इसके साथ ही धन की सभी मुश्किलें समाप्त होती हे.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस शुभ अवसर पर इस मंत्र ‘ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमसे नम:’ या ‘ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:’ का जाप बेहद कल्याणकारी माना जाता हे.

Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा का पाठ करते समय न करे ये 7 गलतियाँ और पालन करे इन नियमोंका 

Chaitra Purnima की पूजा विधि:

1.Chaitra Purnima के  दिन सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी काम करके शुभ मुहूर्त में स्नान कर लेना चाहिए.

2.अब चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापति करें.

3.इसके बाद दीपक जलाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की आराधना करें.

4.इसके बाद कनकधारा स्तोत्र पढ़े और मंत्रों का जाप करें.

5.आरती करे औरफल, खीर, मिठाई का भोग लगाएं.

6.प्रसाद सब में बाटे.

7.अंत में ब्राह्मण या गरीबों कोदान करें.

भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जाप करें

  1. ॐ नमो : नारायणाय
  2. ॐ नमो : भगवते वासुदेवाय
  3. शान्ताकारम् भुजगशयनम् पद्मनाभम् सुरेशम्

Leave a Comment