Thursday Things to be Avoided:
Thursday के दिन कुछ कामों को करने से बचना चाहिए. इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ होता हे और दिन की शुरुआत पूजा से करने से सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी.
ऐसा भी माना जाता हे कि देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हे और आपको गुरुवार (Thursday)के दिन कुछ चीजें करने से बचना चाहिए क्योंकि ये नकारात्मक प्रभाव पैदा कर सकती हे.
गुरुवार (Thursday) के दिन जो काम नहीं करना चाहिए उनमें से एक है साबुन लगाकर नहाना और शरीर और बालों पर तेल लगाना.
यदि आप अपने दिन को और अधिक शुभ बनाना चाहते हे, तो आप गुरुवार (Thursday) को निम्नलिखित कामों से बच सकते हे:
- बालों पर तेल लगाना: गुरुवार (Thursday)को बालों पर तेल लगाने से बचें.
- साबुन लगाकर नहाना: गुरुवार
- को साबुन लगाकर नहाने से भी बचें.
यदि आप इन नियमों का पालन करेंगे, तो आपके दिन को और भी शुभ बना सकते हे. ध्यान दें कि ये नियम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हे.
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार (Thursday )के दिन साबुन या शैंपू का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से सुख और सौभाग्य में कमी आती है. गुरु की स्थिति ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार के दिन साबुन का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता हे.
ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति खराब होने लगती हे. विष्णु जी होते हैं नाराज ज्योतिष की मानें, तो गुरुवार (Thursday) के दिन भूलकर भी साबुन इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.
ऐसा करने से विष्णु जी नाराज हो जाते हे. इस दिन साबुन का इस्तेमाल करने से भाग्य आपका साथ नहीं देता हे. वैवाहिक जीवन में भी इससे कलह उत्पन्न हो सकती हे, जिससे पति-पत्नी के बीच प्रेम खत्म हो सकता हे.
बृहस्पति की स्थिति का भी महत्व होता हे. यदि बृहस्पति कमजोर होता हे, तो व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन में उत्साह और आशावाद की कमी हो सकती हे.
ऐसे लोगों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने में कठिनाई हो सकती हे और वे अपने वित्तीय निर्णयों पर सोचने में परेशानी महसूस कर सकते हैं. इससे स्वास्थ्य समस्याएं और आध्यात्मिक विकास में भी बाधाएं आ सकती हे.
आपके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए, आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए नियमित रूप से ध्यान दें. आपके भविष्य को और भी उत्तम बनाने के लिए आपके विचारों और क्रियाओं को सकारात्मक दिशा में बदलने का प्रयास करें.
विशेषज्ञ ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि गुरुवार (Thursday) के दिन बाल धोने से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता हे और आपसी मतभेद हो सकते हे .
साथ ही यह भी माना जाता हे कि गुरुवार (Thursday) के दिन बाल धोने से शादी में परेशानी, पति से अनबन और धन की हानि भी हो सकती हे.
बाल धोने का शुभ दिन कोनसा हे?
शुक्रवार के दिन बाल धोने के लिए सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित हे. इसीलिए इस दिन बाल धोने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हे. इस दिन अगर आप बालों को कटवाते हे तो आपके लिए शुभ होता हे.
गुरुवार ( Thursday)के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
ऐसी मान्यता हे कि गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना चाहिए. वहीं, इस दिन न तो कपड़े धोने चाहिए और न ही साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए.
गुरुवार के दिन नाखून और बालों को कटवाने से कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर हो सकती हे. गुरुवार के दिन न अकेली चीज जैसे कैंची, ब्लेड और चाकू खरीदना अशुभ माना जाता हे.
गुरुवार के दिन सबसे जरूरी है कि सुबह नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करें क्यों कि इसे गुरु के सभी प्रकार के दोष समाप्त होते हे.
नहाते समय आपको ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का लगातार जाप करते रहना हे. कहा जाता हे कि इससे जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हे.
गुरुवार के दिन साबुन क्यों नहीं लगाना चाहिए?
हिंदू गुरुवार को “गुरु” का दिन मानते हे. ऐसा माना जाता है कि साबुन से बाल, शरीर या कपड़े धोने से हमारी गंदगी और अशुद्धियाँ धुल जाती हे. गुरुवार के दिन यदि हम ऐसा करते हे, तो इसका अर्थ यह माना जाता हे कि हम अपनी अशुद्धियाँ अपने गुरुओं को प्रदान कर रहे हे, जो कि अपमानजनक माना जाता हे.
Home Remedies: गर्मियों में हो रही हे गैस और अपचनकी समस्या, तो करिये ये घरेलू उपाय.
गुरुवार के दिन क्या खरीदना चाहिए?
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन सोना-चांदी या गहने या फिर कोई वस्त्र खरीदना बहुत शुभ होता है. .
- गुरुवार के दिन ज्ञान से जुड़े सामान या वस्तुएं जैसे कि कॉपी, किताबें खरीदना शुभ होता हे.
- ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक गुरुवार के दिन इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदना भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करता हे.