Bade Miyan Chote Miyan Movie Review:
बहोत सारे सितारे अपनी मूवी को त्यौहार के दिन रिलीज़ करना चाहते हे. क्यूंकि तब लोगोंको छुट्टी रहती हे, और लोग बाहर जाना, मूवी देखना पसंद करते हे. अली अब्बास जफरलेकर ए हे आपके लिए ईद के त्यौहार पर फुल एक्शन के साथ कॉमेडी का तड़का.
Bade Miyan Chote Miyan मूवी की कहानी दो फौजियों की हे. दो बहोत ही मस्त मिज़ाज के होते हे. दोनोंकी उम्र में अंतर तो काफी हे लेकिन दोनों बराबरी की टक्कर हे फौजी हे. कहानी वर्तमान से शुरू होती हे जहां हथियारों के एक सौदागर ने सेना का एक गोपनीय ‘पैकेज’ लूट लिया हे.
पता ये चलता हे कि ये काम करने के लिए फ्रेडी और रॉकी सबसे मुफीद हे. कहानी आठ साल पहले दोनों को उस आतंकवादी का खात्मा करते दिखाती हे जिसे दुनिया मरा मान चुकी हे. फिर सात साल पहले की एक क्षेपक कथा सामने आती हे जो इनके दोस्त कबीर का अतीत बताती हे.
आगे-पीछे चलती कहानी में वर्तमान की चुनौती गंभीर हे. सेना के लिए अरसे से चर्चा में रहे मशीनी योद्धाओं से आगे जाकर फिल्म का विलेन काबिल योद्धाओं की प्रतिकृतियां तैयार करने की नई तकनीक तैयार कर चुका हे. लेकिन, भारत अब विकसित देश हे. उसके पास एक ऐसी तकनीक तैयार हो चुकी हे जिससे कोई भी बाहरी हमला नाकाम किया जा सकता हे. मूवी में दोनों हीरो ने कॉमेडी भी की हे.
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत Bade Miyan Chote Miyan Movie को लोगपसंद कर रहे हे.
Bade Miyan Chote Miyan Movie: बड़े मियां छोटे मियां का डायरेक्शन
अली अब्बास जफर ने जब भी सलमान खान के साथ फिल्म बनाई, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हे. इस बार उन्होंने दो एक्शन स्टार को चुना. ऐसे स्टार जो अपने करियर के उस पड़ाव पर हे जहां उन्हें बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों का मुंह देखना पड़ रहा हे.
फिल्म की एक्ट्रेसेस भी ऐसी हे जिन्होंने अभी तक करियर में कामयाबी का स्वाद चखा नहीं हे. ऐसे में अली अब्बास को कहानी पर थोड़ा ज्यादा फोकस करना चाहिए था. लेकिन वह कहानी की जगह एक्शन के मकड़जाल में ऐसे फंसे कि अपना पुराना जादुई स्पर्श ही खो बैठे.
कुल मिलाकर ये कमजोर कहानी पर एक बड़ी एक्शन फिल्म गढ़ने की कोशिश हे जो सफल होती नजर नहीं आती हे. वैसे एक बात तो हे कि उन्होंने डायरेक्शन के जरिये एक्शन के कई जौहर दिखाए हे.
नई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 25 साल पुरानी फिल्म से बहुत अलग हे, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के नेतृत्व में, इस एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म का निर्देशन उस व्यक्ति ने किया हे, जिसने ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा हे’ और ‘भारत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हे.
Bade Miyan Chote Miyan Movie: बड़े मियां छोटे मियां में एक्टिंग
बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर हे. यह सारे ही एक्टर बड़े स्टार हे, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ अच्छी एक्टिंग की हे पर अलाया एफ और मानुषी छिल्लर उनकी ये पहली मूवी हे अभी उनको एक्टिंग पे बहोत ज्यादा काम करना हे.
डायलॉग डिलीवरी सपाट हे. पृथ्वीराज सुकुमारनने लाजवाब एक्टिंग की हे. Bade Miyan Chote Miyan Movie में गाने और पार्श्वसंगीत एकरस नहीं।
पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार का मास्क उतरने के बाद अपना असर खो देना फिल्म की बड़ी कमजोर कड़ी हे और फिल्म की दूसरी सबसे बड़ी कमजोर कड़ी हे इसका संगीत और इसके गानों का फिल्मांकन. Bade Miyan Chote Miyan Movie के गाने जूलियस पैकियम के बैकग्राउंड म्यूजिक के रस के नहीं हे.
विशाल मिश्रा को इस फिल्म में बड़ी जिम्मेदारी मिली लेकिन वह इसमें पूरी तरह विफल रहे. इससे समझ ये भी आता हे कि जैकी भगनानी की जस्ट म्यूजिक कंपनी में असली लोचा कहां हे. फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से देखी जा सकने लायक फिल्म हे.
और, सबसे बड़ी बात ये हे कि ये फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती हे. अली अब्बास जफर ने पूरी फिल्म में न तो एक भी गाली रखी हे और न ही कहीं नायिकाओं के जिस्म की नुमाइश. आज के दौर में ये भी कम बड़ी बात नहीं!
Bade Miyan Chote Miyan Movie Movie: एक्शन, एक्शन और एक्शन
फिल्म Bade Miyan Chote Miyan का सबसे प्रशंसनीय हिस्सा इसका एक्शन ही हे. अली अब्बास जफर ने इन दृश्यों में अपनी मास्टरी इस लिहाज से भी साबित की हे कि स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग वह इन दृश्यों में करते तो हे लेकिन इसे जाहिर नहीं होने देते.
फिल्म के संवादों में ताजगी हे. और, टाइगर श्रॉफ को लक्षित सारे व्यंग्य वाक्य (पंच लाइन) अक्षय कुमार ने बिल्कुल सही तरीके से धरातल पर उतारे हे. फिल्म का संपादन काफी चुस्त हे. स्टीवन बर्नार्ड ने फिल्म की गति को शुरू से लेकर आखिर तक बनाए रखने में पूरा जोर लगाया हे.
और, इसकी सिनेमैटोग्राफी में मार्सिन लस्काविएक ने कुछ अच्छे एंगल बनाए हे. वह दिन की सिनेमैटोग्राफी के मास्टर हे. रात में उनका कैमरा हालांकि उतना अच्छा कमाल नहीं दिखा पाया.
Bade Miyan Chote Miyan Movie Review: बड़े मियां छोटे मियां वर्डिक्ट
अगर आप एक्शन के शौकीन हे. अनकही कहानी आपकी प्राथमिकता नहीं हे. अक्षय और टाइगर के फैन हे तो बड़े मियां छोटे मियां आप ही के लिए बनाई गई फिल्म हे. अगर आपने अली अब्बास जफर की सुल्तान और टाइगर जिंदा हे देखी हे तो फिर बड़े मियां छोटे मियां जरूर आपको 440 वोल्ट का झटका दे सकती हे.
यह भी पढ़े: Pushpa 2 Teaser: तांडव करने आ रहा हे पुष्पा राज, फिल्म की टीजर रिलीज डेट आयी सामने