Mahadev Temple Pune:
हिन्दू धर्म में देवो के देव महादेवजी को सर्वोच्च माना जाता हे. महादेव ही ब्रह्मांड के निर्माण, संरक्षण और विनाश के कार्य के देवता हे.
सावन हो या हर सोमवार महादेव का दर्शन लेने के लिए हर भक्त मंदिर बहुच ही जाता हे. सावन का महीना चालू होते ही भक्तो की रिघ महादेव मंदिरो के बाहेर लग जाती हे.
इस 14 प्राचीन महादेव के मन्दिरों में आपको जाना ही चाहिए.
1.भीमाशंकर महादेव मंदिर, ज्योतिर्लिंग (Bhimashankar Mahadev Temple):
महाराष्ट्र के पुणे स्थित भीमाशंकर महादेव मंदिर भगवान शिव के प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हे. पुणे से 110 कि. मि. दूर हे और वहा पहुचने में लगभग 4-5 घंटे लगते हे. नाशिक से 120 कि. मि. दूर हे. भीमाशंकर मंदिर नागर शैली की वास्तुकला से बनाया हुआ हे. ये मंदिर एक प्राचीन और नई संरचनाओं का समिश्रण हे.
2. ओंकारेश्वर महादेव मंदिर (Omkareshwar Mahadev Temple):
270 साल से ज्यादा प्राचीन पुणे स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर एक पेशवा कार्यकाल में बनाया गया हे. अक्टूबर 1736 में इस मंदिर के निर्माण के कार्य कि शुरवात हुई.
3. बाणेश्वर महादेव मंदिर ( Baneshwar Mahadev Temple):
पुणे के बानेर स्थित 5000 साल पुरानी गुफाये जो उस समय में पांडवो कि रहने कि जगह थी. और आज ये गुफा आज भी मजबूती से खड़ी हे. इस मदिर तक पहुंचने के लिए आपको बाणेर गांव से 250 सीढिया चढ़नी पढ़ती हे.
4. भुलेश्वर महादेव मंदिर (Bhuleshwar Mahadev Temple):
महाराष्ट्र में पुणे से लगभग 45 कि. मि दूर एक पहाड़ी पे हे भुलेश्वर महादेव मंदिर. इस मदिर के दीवारों पे प्राचीन शास्रीय नक्काशी काम किया हुआ हे. इस मंदिर के निर्माण राजा कृष्णदेवराय ने 1200 शताब्दी में किया था.
5. रामदरा महादेव मंदिर (Ramdara Mahadev Temple):
पुणे से लगभग 25 कि. मि दूर लोणी कालभोर स्थित एक सुंदर महादेव मंदिर जो अपनी आकर्षक वास्तुकला के लिए जाना जाता हे. मंदिर के चारो बाजु पानी के बीच बना हुआ ये मंदिर बहोत खूबसूरत दिखता हे. निसर्ग के बीचोबीच चारो तरफ हरियाली मन को शांति का अनुभव दिलाती हे. यहा पे आपको अन्य भगवान कि सुंदर मूर्तियों के भी दर्शन होंगे.
6. नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर (Nilkantheshwar Mahadev Temple):
पुणे से लगभग 40 कि. मि दूर पहाड़ी पर नीलकंठेश्वर महादेव का मंदिर पानशेत बांध के पास हे. ट्रैकिंग वालो के लिए 30-45 मिनट का ये एक अच्छा ट्रेक होगा.
7. घोरडेश्वर महादेव मंदिर (Ghordeshwar Mahadev Temple):
पुणे से लगभग 29 कि. मि दूर पुराना मुंबई- पुणे हाईवे के पास स्थित भगवान शिव का प्राचीन मदिर हे और परिसर में कई सारे गुफाएं भी हे.350 सीढिया चढ़ने के बाद आप मंदिर के परिसर में पहुंचते हे.
8. सिद्धेश्वर, वृद्धेश्वर महादेव मंदिर (Siddheshwar, Vrudheshwar Mahadev Temple):
सिद्धेश्वर और वृद्धेश्वर ये दो भगवान शिव के मंदिर आस पास ही हे. मुठा नदी के बाये किनारे ये दो मंदिर आपको दिखाई देंगे. वृद्धेश्वर मंदिर पेशवे सैनिक सरदार घोरपड़े इन्होने 1645-1696 में बनाया और सिद्धेश्वर मंदिर १७६० में गुजराती- मारवाड़ी भक्त ने बनवाया.
9. पातालेश्वर महादेव मंदिर (Pataleshwar Mahadev Temple):
महाराष्ट्र के पुणे स्थित शिवाजीनगर के पास पातालेश्वर गुफाएं एक चट्टान को काटकर बनाये गए हे और ये 8 वी शताब्दी का बताया जाता हे. अभी ये मंदिर भारत का संरक्षित स्मारक हे.
10. सोमेश्वर महादेव मंदिर (Someshwar Mahadev Temple):
पुणे के पाषाण परिसर में भगवान शिव का सुंदर प्राचीन मंदिर हे. ये मंदिर करीब 700 साल पुराना बताया जाता हे. यहाँ के लोगो का मानना हे कि ये स्वयंभू महादेव मंदिर हे. काफी लोगो का मानना हे कि भगवान शिव के दर्शन से ही भक्तो कि सारी मनोकामना पूरी हो जाती हे. छत्रपति शिवाजी महाराज भी यहा पर दर्शन के लिए आते थे.
11. वाघेश्वर मंदिर, वाघोली ( Wagheshar Mahadev Temple):
पुणे के वाघोली परिसर स्थितहिन्दू मंदिर शैली में वाघेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किया गया हे. मंदिर में प्रवेश करते ही भगवान शिव के वाहन नंदी कि बड़ी मूर्ति दिखाई देगी.
12. संगमेश्वर महादेव मंदिर (Sangameshwar Mahadev Temple):
पुणे में मुठा नदी के किनारे पर संगम घाट पर भगवान महादेव का मंदिर हे जिसका सन 1860 के आस पास इसका निर्माण हुआ था.
13. पुण्येश्वर महादेव मंदिर (Punyeshwar Mahadev Temple):
पुणे शहर का नाम जिस मंदिर के नाम से जाना जाता हे वो पुण्येश्वर मंदिर.
14. वाघेश्वर महादेव मंदिर, पवना डैम (Wagheshar Mahadev Temple):
वाघेश्वर महादेव मंदिर पवना डैम के अंदर बना हे. इस ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर कि सबसे बड़ी खासियत ये हे कि ये मंदिर 8 महीने पानी के अंदर डूबा रहता हे और सिर्फ बाकि के 4 महीने दर्शन के लिए खुला रहता हे. 700 से 800 साल प्राचीन इस मंदिर का निर्माण हेमाड़पंथी शैली में हुआ था. अभी मंदिर कि हालत बहोत ही नाजुक हे और मंदिर का सिर्फ ढांचा ही बचा हे.
यह भी पढ़े: Vastu Shastra:आर्थिक स्थिति सुधारना चाहते हो तो ये घर में लगाओ ये 5 पेंटिंग्स.