Friendship Day 2024 | फ्रेंडशिप डे कब हे आज या 4 अगस्त को

Friendship Day in  India:

दोस्ती का नाता अटूट होता हे. और फ्रेंडशिप डे के दिन सब दोस्त मिलकर इस रिश्ते को और मजबूती देते हे. इस बंधन को मजबूती देने के लिए कई सालो से बहोत सरे देश में ये दिन मनाया जाता हे.

Friendship Day

Friendship Day मनाने का इतिहास:

अब बात करते हे फ्रेंडशिप डे के इतिहास की,  फ्रेंडशिप डे का इतिहास कई साल पुराना हे. फ्रेंडशिप डे को सबसे पहली बार सन 1958 में मनाया गया था. पैराग्वे में 1958 में जुलाई महीने के 30 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था.

जबकि 30 जुलाई 2011 को संयुक्त राष्ट्र ने आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की मांन्यता दी थी. कई देशो में फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को सेलिब्रेट किया जाता हे. पर भारत देश में अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता हे. इस बार 4 अगस्त को भारत देश में फ्रेंडशिप डे मनाया जायेगा.

Friendship Day का महत्व:

इस साल 2024 को 4 अगस्त के दिन फ्रेंडशिप डे आ रहा हे. कहते हे जिंदगी  में एक न एक जिगरी दोस्त का होना बहोत खास होता हे और ये किसी मूल्यवान खजाने से काम नहीं होता. ऐसी दोस्ती हर एक के नसीब में नहीं होती. Friendship day पे नए फ्रेंड्स बनाने का भी प्रयास होता हे. पुराने फ्रेंड्स के रिश्तो को और मजबूत करने का दिन सभी जगह धूमधाम से मनाया जाता हे.

कैसे मनाया जाता हे Friendship Day:

इस दिन पे सभी दोस्त लोग एक दूसरे से मिलकर सेलिब्रेशन करते हे. एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर, ग्रीटिंग कार्ड देकर, पसंदीदा गिफ्ट देकर दोस्तों को खुश करते हे. आप भी आपको भेट दे के उसको खुश कर सकते हे.

यह भी पढ़े: Monsoon Visit Places In Maharashtra: बरसातों के दिनों में कर रहे हो घूमने का प्लान तो जानिए इन जगह पे

Leave a Comment