Curd for Hair: रूखे और बेजान बालों से हो परेशान तो करो इस एक चीज़ का इस्तेमाल

Curd for Hair:

आजकल सबका लाइफस्टाइल की वजह से लोग बहोत सी परेशानी से जूझ रहे हे ,उसमे से एक हे बालोंका ख़राब होना ,झड़ना ,डैंड्रफ होना.

हमारे खाने के ऊपर हे हमारा बालोंका स्वास्थ.अगर आपके भी बाल बहोत ख़राब हो गए हे. बालोंके लिए कर कर रहे हो अलग अलग चीज़े try  करते हो तो आजका आर्टिकल आपके लिए ही हे.

आज हम आपको बताएँगे काम खर्चे में ,काम समय में आप बालोंकी देखभाल कर सकते हो.

Curd for Hair

Curd for Hair:

आजकल लोग अपने बालो के प्रति बहोत सावधान हो गए हे. इसके लिए महिलाये मेहेंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रही हे ,मार्केट में मेहेंगे शाम्पू available हे ,पर उससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ता ,और ज्यादातर बाल और ख़राब होने के chances रहते हे.

ऐसे में, आज हम आपके लिए दही हेयर स्पा क्रीम (Curd for Hair) बनाने की विधि लेकर आए हे. दही में कई ऐसे गुण मौजूद होते हे जोकि आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या को कंट्रोल करते हे. इसके साथ ही इससे आपके बालों की ग्रोथ बढ़ती हे और आपके बाल सिल्की और शाइनी बनते हे, इसके लिए आपका ज्यादा खर्च भी नहीं होगा ,और समय भी काम लागेगा.

 तो चलिए जानते हे दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि.

दही हेयर स्पा क्रीम (Curd for Hair) बनाने की सामग्री

  1. दही- 1 कप
  2. गाय का दूध- 1/2 कप
  3. शहद- 2 चम्मच
  4. अंडा- 1
  5. जैतून का तेल- 1 चम्मच

दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि

  • इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में दही डालें.
  • फिर इसे अच्छी तरह से फेंट लें.
  • इसके बाद इसमें गाय का दूध, शहद और अंडा डालें.
  • फिर इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें.
  • इसके बाद इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिला दें.
  • बस तैयार हे आपकी दही हेयर स्पा क्रीम.

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इसे लगाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें.
  • इसके बाद इसको अच्छी तरह से सुखा लें.
  • फिर इस तैयार क्रीम को एक ब्रश की मदद से अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लें.
  • इसके बाद इसको कम से कम 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
  • फिर अपने बालों को साधारण पानी की मदद से धोकर साफ कर लें.

Curd for Hair:

Curd for Hair

जब आपके बालों की देखभाल की बात आती हे तो दही (Curd for Hair) बेहद उपयोगी हे. यह प्राकृतिक रूप से रूखे बालों को मॉइस्चराइज़ करता हे, ठीक करता हे और तुरंत निखारता हे. तो अब जब भी आपको संदेह हो कि क्या दही बालों के लिए अच्छा हे.

बालों के लिए दही के कुछ अद्भुत फायदे हे

1.डैंड्रफ से झुटकारा देता हे

आपके सिर की स्थिति आपके बाकी बालों के व्यवहार में बहुत बड़ी भूमिका निभाती हे. अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण, बालों के लिए दही एक प्राकृतिक एंटी-डैंड्रफ फाइटर के रूप में काम करता हे. यह खोपड़ी की अन्य समस्याओं का भी इलाज करने में मदद करता हे!

2.बालों को मुलायम बनाता हे

दही घुंघरालेपन से निपटने में भी मदद करता हे और बालों (Curd for Hair) को अधिक प्रबंधनीय बनाता हे. चूंकि यह प्राकृतिक कंडीशनर या मॉइस्चराइजर के रूप में कार्य करता हे, इसलिए यह बालों को मुलायम बनाता हे.

3.बालों के विकास को बढ़ावा देता हे

दही (Curd for Hair) आपके सिर की त्वचा और उस पर पनपने वाले किसी भी संक्रमण या बैक्टीरिया की देखभाल करता हे, यह स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने में भी मदद करता हे. दही में मौजूद बायोटिन, जिंक के साथ, बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करता हे ,इससे बाल कम से कम झड़ते हे. तो, बालों के लिए दही बालों के विकास के लिए एक बेहतरीन बूस्टर हे.

4.स्कैल्प को साफ़ करता हे

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपके स्कैल्प को साफ करने में मदद करता हे और मृत त्वचा कोशिकाओं को बाहर निकालने में मदद करता हे. इससे आपकी जड़ें मजबूत होती हे और बालों का झड़ना भी कम हो जाता हे.

5.बालों को गहराई से कंडीशन करें

यह एक बेहतरीन हेयर कंडीशनर हे. दही में मौजूद फैटी एसिड आपके बालों में नमी लाने में मदद करता हे. यह आपके बालों के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक डीप कंडीशनिंग मास्क हे. इस तरह, बालों के लिए दही (Curd for Hair) आपके बालों की कंडीशनिंग के लिए एक बेहतरीन सामग्री हे.

बालों पर दही के फायदे

  1. (Curd for Hair)बालों के लिए लाभकारी अन्य उत्पादों के साथ दही का उपयोग हेयर मास्क बनाने के लिए किया जाता हे जिसे डीप कंडीशनिंग कहा जाता हे. इसका उपयोग आमतौर पर सूखे या क्षतिग्रस्त बालों, बालों में रूसी और खुजली वाली खोपड़ी के इलाज के लिए किया जाता हे ताकि बालों को मजबूत बनाया जा सके.
  2. अत्यधिक प्रदूषण वाले क्षेत्रों में, एक डीप कंडीशनिंग हेयर मास्क क्षतिग्रस्त बालों के स्वास्थ्य को बचा सकता हे.
  3. यह अत्यधिक स्टाइलिंग/हीट टूल्स और अन्य हेयर प्रोडक्ट्स जैसे हेयर डाई, कलर, स्मूथनिंग वगैरह के कारण क्षतिग्रस्त बालों को भी मदद करता हे.
  4. इसकी वसा सामग्री के कारण, यह सूखे बालों में मदद करता हे ,यह बालों की खुरदरापन और घुंघराले बालों को चिकना करता हे. इसके अलावा, यह आपके बालों को नमी देने और उन्हें मुलायम बनाए रखने में मदद करता हे.
  5. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्काल्प को साफ करने, मृत त्वचा कोशिकाओं को साफ करने, रोमछिद्रों/बालों के रोमों को साफ करने और बालों के रोमों के विकास में मदद करता हे.

यह भी पढ़े :Bamboo plants benefits: वास्तु शास्त्र में बांस (Bamboo) के पौधे के लाभ और महत्व

बालों पर दही के दुष्प्रभाव

  1. कुछ लोगों को दूध से बने उत्पाद जैसे दही को शरीर के किसी भी अंग पर लगाने से एलर्जी हो सकती हे. इसलिए पूर्ण आवेदन से पहले पैच परीक्षण करना हमेशा उचित होता हे.
  2. दही में मौजूद वसा बालों को अत्यधिक तैलीय बना सकती हे. यह उन लोगों के लिए चिंता का विषय हो सकता हे जिनके बाल और स्काल्प पहले से ही तैलीय हे.
  3. दही के मास्क का  स्मेल  किसी को पसंद नहीं आ सकता.

Leave a Comment